इंग्लैंड (England) के लीसेस्टर में दो समुदायों में झड़प के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है, शनिवार और रविवार रात को दो समुदायों के बीच भारी झड़प हुई. दोनों पक्षों में छिड़ी हिंसा के बीच जब पुलिस बीच बचाव करने की कोशिश की, तब उनपर भी हमला बोला गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप के 28 अगस्त के मुकाबले के बाद से दोनों समुदायों के बीच तनाव और संघर्ष बना हुआ है. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. इसके बाद इलाके में हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया गया था.
#England #BritainViolence
United Kingdom, Leicester, United Kingdom Leicester, United Kingdom Leicester Islamists Hindu, hindu muslim clash, Muslim Hindu attack, Britain Muslim Hindu attack, Muslim Hindu, London, UK, Leicestershire, Asia cup, India Pakistan,Leicester, Hindus, Muslims, clash, news, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़